Multibagger Penny Stock: नोट छापने वाला शेयर, एक साल में एक लाख बना दिए 23 लाख, 8 रुपये से कम है कीमत
शेयर मार्केट में स्थिति इन दिनों गड़बड़ चल रही है। काफी निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं एक पेनी स्टॉक ऐसा है जो रॉकेट बना हुआ है। इस शेयर ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में ही छप्परफाड़ रिटर्न दे दिया है। इन 6 महीने में इसने निवेशकों की रकम दोगुने से ज्यादा कर दी है। अभी इस शेयर की कीमत 8 रुपये से कम है। यह अभी भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है। हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, उसका नाम Bits Ltd है। इस शेयर की कीमत अभी 7.33 रुपये है। 6 महीने में इस शेयर ने 159 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज इनकी कीमत 2.59 लाख रुपये होती। यानी आपको 1.59 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
इस साल 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
इस साल यानी 1 जनवरी से लेकर अब तक इस शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। इस साल इन 8 महीनों में इस शेयर ने 321 फीसदी रिटर्न दिया है। जितना रिटर्न इसने पिछले 6 महीनों में दिया है, उसका करीब दोगुना रिटर्न 8 महीनों में दे दिया है। अगर आपने 1 जनवरी को इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आपका निवेश बढ़कर 4.21 लाख रुपये हो चुका होता। ऐसे में आपको 3.21 लाख रुपये का फायदा होता।
एक साल में भर दी झोली
एक शेयर ने एक साल में निवेशकों की झोली भर दी है। एक साल पहले इसके एक शेयर की कीमत मात्र 31 पैसे थी। अब तक यह करीब 2265 फीसदी बढ़ गई है। यानी एक साल में इसने 2265 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर आज 23.65 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक साल में 22.65 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी देश-विदेश में कई तरह की एजुकेशन सर्विस देती है। इसमें आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, बिजनेस मैनेजमेंट आदि क्षेत्र शामिल हैं। कंपनी की ये सर्विस सेंटर में, इंस्टिट्यूट में, कॉलेज में, यूनिवर्सिटी आदि में दी जाती है। इनमें डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम भी शामिल हैं। साथ ही कंपनी कॉर्पोरेट मैनेजमेंट ट्रेनिंग भी देती है। कंपनी का मार्केट कैप 82 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।