ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाएं?

यह प्रश्न बार-बार पूछा जाता है. हम इस प्रश्न का उत्तर दो हिस्सों में देना चाहेंगे. एक, क्या ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है, और हाँ तो कैसे. दूसरे, हिंदी में ब्लॉगिंग  क्या पैसा कमाने के मामले में अंग्रेज़ी में ब्लॉगिंग की तरह असरदार है?

ब्लॉगिंग से धनार्जन earning from blogging के बारे में इंग्लिश में हज़ारों post आपको website पर मिल जाएंगी. मिल तो हिंदी में भी जाएंगी, साथ में YouTube में वीडियो भी. हमने देखा है कि चूंकि ब्लॉग से धन कमाने की चाहत रखने वाले ब्लॉगर बहुत जल्दी में होते हैं, ये वेबसाइटें और वीडियो उनके सामने चारे की तरह ऐसे नुस्खे परोसते हैं कि बेचारे ब्लॉगर उनके भरोसे अनाप-शनाप कदम उठाते हैं और या तो छोटे समय के लिए कुछ पैसे कमा कर बैठ जाते हैं या फिर बिलकुल पैसे नहीं कमा पाते.

ब्लॉगिंग क्या है?

blogging करने का मतलब होता है अपने Blog पर नए नए articles add post करना. मेरे कहने का मतलब है की यदि आपको किसी विषय में महारत हासिल है, या आप आपना experience ho to दूसरों के साथ share करना चाहते हैं तब ऐसे में आप उन्हें या तो अपने diary में लिख सकते हैं या फिर उन्हें किसी Blog या website पर. बस इसी लिखने की प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग कहा जाता है

AdSense

यह एक ऐसा तरीका है जिसे ठीक से ब्लॉग पर अपनाया जाए तो slowy slowly लेकिन बिना बहुत मेहनत के earning money किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने blog को google की AdSense की वेबसाइट पर register कराना होता है, जो free है. लेकिन google हर आवेदन को स्वीकार नहीं करता AdSense का acount approve होने के लिए यह ज़रूरी है कि आपका ब्लॉग बिलकुल नया न हो और उसमें कम से कम 10 to 15 post हों जिनमें काम की जानकारी हो. 

खाता खुल जाने के बाद, blog में जाकर विज्ञापन को लगाना होता है, जो बेहद सरल है, बशर्ते कि आप का ब्लॉग या तो paid हो जिसमें आप कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं; अगर वह मुफ्त ब्लॉग है तो आप AdSense केवल Blogger ब्लॉग में लगा सकते हैं. WordPress के free blog में  AdSense की app लगानी हो तो उसकी फीस है. 

अगर आपका ब्लॉग paid या फिर Blogger में है, तो एक ब्लॉग में अधिकतम 3 स्थानों पर आप AdSense की app लगा सकते हैं. Blogger में Layout और फिर या तो Post gadget या Add new gadget में जाकर ये काम कर सकते हैं. आप इन्हीं स्थानों पर जाकर कभी भी AdSense app का स्थान बदल सकते हैं या उनका साइज़ या रूप बदल सकते हैं

Affiliate marketing

Affiliate marketing से money earning के लिए आपको पहले यह तय करना पड़ेगा की आप किस प्लेटफार्म का यूज़ करके प्रोडक्ट को promote करोगे। यदि आप लंबे समय तक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा और उसके जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करनी होगी। क्युकी यहासे आप फ्री traffic के जरिये बिना ज्यादा पैसे खर्च करके लंबे समय तक एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा पाओगे।

लेकिन यदि आप तुरंत ही एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आप landing page बनाकर उसपर paid ads के जरिये traffic लाकर वहासे प्रोडक्ट को बेच सकते हो।

इसके लिए आप पहले Google Ads, Facebook Ads चलाना सिखाना होगा। साथ ही आपके पास अच्छाखासा पैसा होना जरुरी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *