Airtel se DTH ID Number कैसे निकले, easy threee आसान तरीके
KYA आप भी ये जानना चाहते हैं की Airtel DTH ID Numbers kese निकाले? DTH ID Number की बात करूँ तब यह एक Unique identification number होता है आपके Airtel DTH connection के लिए। यह ID Number Appakea काफ़ी काम आता है जैसे की अगर आप अपना DTH connection relocate करना चाहते हैं या customer care से कोई help लेनी है तब आपको अपना DTH ID number प्रदान करना ही पड़ता है।
SMS se Airtel DTH Number कैसे पता करे?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने SmartPhone para messaging application को खोलना है।
Step 2: अब एक new Message में आपको type करना है BAL और उस message को send करना है 54325 पर aura यह number असल में एक service number है।
Step 3: आपको इस बात का ख़ास ध्यान देना है की आप जिस Mobile Number से Message भेज रहे हैं वो आपके Airtel DTH के साथ registered होना चाहिए।
Step 4: एक बार Message भेज लेने के बाद आपको एक दूसरा Message प्राप्त होता है जिसमें आपको आपके DTH Number का customer ID दिखायी पड़ता है।
Step 5: इसके साथ साथ, users भी चाहें तो एक missed call दे सकते हैं इस 8130081300 पर। यदि आप अपने Registered Airtel Mobile Number से Miss Call करें तब भी आपको आपका customer ID प्राप्त हो जाएगा।
Electronics Program se Airtel DTH ID कैसे निकले?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने Remote में menu option पर Click करना होगा।
Step 2: अब आपको My Account Option का चुनाव करना होगा, वो भी electronic program guide के main menu से।
Step 3: ये जानने वाली बात है की Customer ID को DTH number भी कहा जाता है, इसलिए आपको उस Position को Search करना होगा जहां की customer ID आपको दिखायी पड़े view column पर।
Channel 998 से Airtel DTH ID Number कैसे जाने?
Step 1: सबसे पहले Type करें 998 अपने DTH Remote पर।
Step 2: यहाँ पर एक help page load हो जाएगा, वो भी कुछ tabs के साथ जैसे की Recharge Account, Add Channels, Change my Plan, Upgrade Box, Multi TV Connection, Account Info, और Xstream app।
Step 3: अब इस्तमाल करें right, left, up, और down keys वो भी अपने DTH remote पर आगे navigate करने के लिए और Account Info section तक पहुँचने के लिए।
Step 4: अब आपको उस पर Click करना होगा।
Step 5: ऐसा करने पर आपको page दिखा देगा आपका Customer ID और Registered Number।
आप चाहें तो इस Details का एक picture ले सकते हैं या फिर इसका एक note भी बना सकते हैं जिससे की आगे चलकर आपको भविस्य में कुछ दिक़्क़त न आए।
इस प्रक्रिया का इस्तमाल कर आप आसानी से अपना Airtel DTH customer ID प्राप्त कर सकते हैं।