मुकेश अंबानी के ₹54 वाले शेयर पर टूटे निवेशक, आपका भी है दांव?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सस्ते शेयर वाली कंपनियों की लंबी लिस्ट है। कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 100 रुपये से नीचे हैं। ऐसी ही एक कंपनी- डेन नेटवर्क लिमिटेड है। बीते शुक्रवार को अंबानी की इस कंपनी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर करीब 3 फीसदी चढ़कर 56 रुपये के भाव को पार कर गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 55.49 रुपये थी। यह शेयर 2.19% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को शेयर 54.30 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 69.40 रुपये है। यह भाव 10 जनवरी 2024 को था। वहीं, जुलाई 2023 में शेयर 39.76 रुपये के लो तक गया था।

कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे

हाल ही में केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर डेन नेटवर्क्स लिमिटेड ने 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 6.8% की वृद्धि हुई और यह ₹45.5 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में डेन नेटवर्क्स ने ₹42.6 करोड़ का प्रॉफिट कमाया। परिचालन से कंपनी का राजस्व 9.4% गिरकर ₹247.5 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹273.2 करोड़ था। एबिटा की बात करें तो 9.1% गिरकर ₹28.1 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2014 की पहली तिमाही में ₹30.9 करोड़ था।

कंपनी के बारे में

डेन नेटवर्क्स ने पहली तिमाही में कर्ज फ्री होने की जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी के पास ₹3,009 करोड़ का कैश बैलेंस है। बता दें कि यह कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस से जुड़ी है। कंपनी के प्रमोटर्स में जियो फ्यूचरिस्टिक डिजिटल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, जियो टेलीविजन डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और जियो डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

इन कंपनियों के पास क्रमश: 35.94%, 15.47% और 15.02% की हिस्सेदारी है। ये कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम वेंचर जियो से जुड़ी हैं। डेन नेटवर्क्स के प्रमोटर में रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड भी शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *