लगातार अपर सर्किट छू रहा है सुजलॉन का शेयर, 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप, कहां तक जा सकती है कीमत

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Ltd.) के शेयरों में लगातार तीन दिन तेजी आई है। तीन दिन में इसमें करीब 15 फीसदी तेजी आई है। शुक्रवार को यह 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1,04,412.51 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 35 फीसदी से अधिक तेजी आई है। विंड टर्बाइन बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में बुधवार को पांच फीसदी, गुरुवार को 4.8 फीसदी और शुक्रवार को 4.8 फीसदी तेजी आई। शुक्रवार को यह 76.58 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी ने मंगलवार को संजय घोड़ावत ग्रुप की कंपनी Renom Energy Services में 76% हिस्सेदारी 660 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी।

पिछले एक साल में यह शेयर अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर से करीब 300 फीसदी उछल चुका है। पिछले साल 14 अगस्त को यह 19.30 रुपये पर था। लेकिन उसके बाद से इसमें खासी तेजी आई है और अभी यह अपने 14 साल के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले तीन साल में इसमें 986% फीसदी तेजी आई है। ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने सुजलॉन के शेयर को overweight रेटिंग देते हुए 73.4 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सुजलॉन एनर्जी को कवर करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से तीन ने इसे खरीदने की सलाह दी है जबकि दो ने इसे होल्ड रेटिंग दी है।

सुजलॉन का आईपीओ 2005 के अंत में आया था। इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये था। 2019 में एक मौका ऐसा भा आया था जब इसकी कीमत दो रुपये रह गई थी। लेकिन पिछले साल इसने अच्छी वापसी की और इस साल भी इसमें अच्छी तेजी दिख रही है। हाल में म्यूचुअल फंड्स में सुजलॉन इंडिया में खरीदारी की है। उसके बाद से इस शेयर ने अपने निवेशकों को डबल डिजिट रिटर्न दिया है। मई 2024 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी की वैल्यू 2,172 करोड़ रुपये थी। सरकार देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। इसके देखते हुए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *